हाथरस जिले के सहपऊ थाना क्षेत्र का गांव खोंडा. यहां स्थित महादेव मंदिर से कुछ दिनों पहले चोरी की ख़बर सामने आयी थी. मंदिर के भीतर CCTV कैमरा लगा हुआ था. एक वीडियो में तीन लोग साइकिल से आए. ताला तोड़ दिया. मंदिर में घुसकर प्रतिमाओं को हाथ जोड़ा. फिर दूसरे वीडियो में यही लोग मंदिर से वाशिंग मशीन, कपड़ा और दूसरा सामान बाहर ले जाते हुए दिखे. देखिए वीडियो.