उत्तराखंड सरकार अप्रैल से हरिद्वार में शुरू होने वाले कुंभ मेले की तैयारियोंमें जुटी है. लेकिन 30 मार्च को ही यहां के एक आश्रम से 32 लोगों कोरोना पॉजिटिवहोने की खबर से हड़कंप मच गया. कुंभ मेले के आयोजन की तैयारी में लगी राज्य सरकारएकदम अलर्ट हो गई, राज्य सरकार का कहना है कि वो अब एक नया स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंगप्रोसीजर (SoP) लाने वाली है और 1 अप्रैल को ये नए प्रोसीजर रिलीज़ किए जाएंगे.हालांकि मेले पर किसी तरह की रोक लेकर प्रशासन ने कोई बात नहीं कही है लेकिन कोरोनाके बढ़ते मामलों के बीच मेले का आयोजन कितना सही है ये अपने आप में बड़ा सवाल है?देखिए वीडियो.