वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान मिली एक आकृति को 'शिवलिंग नहीं, फव्वारा' बताने वाले महंत गणेश शंकर उपाध्याय अब अपने बयान से पलट गए हैं. उनके उस बयान के बाद काफी विवाद खड़ा हो गया था. अब उपाध्याय ने दावा किया है कि उन्होंने ऐसा नहीं कहा था कि वो आकृति फव्वारा है. इसके साथ ही महंत गणेश शंकर उपाध्याय ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है. देेखें वीडियो.