गुजरात (Gujarat) के खेड़ा जिले में गरबा कार्यक्रम के दौरान 3 अक्टूबर की रातपत्थरबाजी हुई. खेड़ा पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को हिरासत में लिया. फिर सभीआरोपियों को गांव लाया गया और लोगों से माफी मंगवाई गई. इतना ही नहीं, पुलिस नेगांव वालों के सामने एक-एक कर सबको पीटा. आरोपियों की पिटाई के कई वीडियो सामने आएहैं. इनमें पुलिस वाले आरोपियों को लाठी से पीटते दिख रहे हैं. पुलिस की पिटाई परगांव के लोग जश्न मनाते और 'गुजरात पुलिस जिंदाबाद' के नारे लगाते दिख रहे हैं.देखिए वीडियो.