'सलार 2’ की अचानक टीज़िंग, प्रभास का कमबैक या ‘दी राजा साब’ फ्लॉप के बाद PR गेम?
10 दिन पहले ख़बर आई कि प्रभास की एक्शन फिल्म 'सलार' का सीक्वल बनेगा. दो दिन बाद ही मिड-डे ने रिपोर्ट किया कि 2027 के पहले तो फिल्म का ज़िक्र भी नहीं हो सकेगा. डायरेक्टर प्रशांत नील और प्रभास, दोनों ही अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में बिज़ी हैं.