सुप्रीम कोर्ट ने UGC के नए नियमों पर रोक लगा दी है, जिससे मोदी सरकार राजनीतिक औरकानूनी दुविधा में फंस गई है. ऐसे में सवाल है कि क्या सरकार विवादित UGC नियमों कोवापस लेगी? उनमें संशोधन करेगी या सुप्रीम कोर्ट के आदेश को चुनौती देगी? राजधानीके इस एपिसोड में जानिए कि सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ, जजों ने जाति, सामाजिकविभाजन और कैंपस जीवन को लेकर गंभीर चिंताएं क्यों जताईं.