पाकिस्तान से आई सीमा हैदर पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं.सीमा को ऑनलाइन गेम PUBG खेलते हुए ग्रेटेर नोएडा के सचिन से प्यार हो जाता है.इसके बाद वो सरहद पार कर भारत आ गई हैं. इस वक्त वो सचिन के घर पर उनके परिवार केसाथ रह रहीं हैं. हमारे साथी अभिनव पांडे ने सचिन के घर जाकर उनसे और सीमा ने खासबातचीत की. देखें वीडियो.