असम में बाढ़ का कहर जारी है. लोगों के घर और खेत बाढ़ के पानी में डूब चुके हैं.प्रशासन उन्हें राहत शिविरों में पहुंचा रहा है. लोगों के पास खाने-पीने और दवाइयोंकी कमी हो गई है. हालांकि प्रशासन राहत सामग्री बांट रहा है, लेकिन बाढ़ पीड़ितों काकहना है कि थोड़ी सी राहत सामग्री में वे कैसे गुजरा करेंगे, ये प्रशासन के लिए एकबड़ा सवाल है. इसी मुद्दे पर सरकारी अधिकारी से लल्लनटॉप ने बात की. देखिए वीडियो.