केंद्र सरकार ने 29 जून को चीन के कुल 59 मोबाइल ऐप को देश में बैन कर दिया. सरकार का कहना है कि इन ऐप से देश की सुरक्षा और निजता को ख़तरा है. जिन ऐप पर बैन लगा है, उनमें टिकटॉक, शेयर इट, हैलो, UC ब्राउजर, लाइकी, वीचैट भी शामिल हैं. मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी ने इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी एक्ट के सेक्शन 69-ए और आईटी रूल्स-2009 के प्रावधानों का इस्तेमाल करते हुए इन ऐप को बैन करने का फैसला किया है. साथ ही अचानक उभर रहे ख़तरों को देखते हुए भी ये फैसला लिया गया है. देखिए वीडियो.