उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पांचवीं कक्षा के एक छात्र की अपहरण के बाद हत्या करदी गई. पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बच्चे का शव मिला है. जानकारी केमुताबिक, गोरखपुर के एक पान विक्रेता के बेटे का 26 जुलाई को अपहरण कर लिया गया था.किडनैपर्स ने पान विक्रेता से एक करोड़ की फिरौती मांगी थी. मामला सामने आने के बादपुलिस ने बच्चे को खोजने के लिए कई टीमें बनाईं. एसटीएफ को भी एक्टिव कर दिया गया.पुलिस टीम और एसटीएफ छापेमारी करती रही और अपहर्ताओं ने बच्चे की हत्या कर दी.देखिए वीडियो.