हरियाणा पुलिस की एक महिला कांस्टेबल 23 अक्टूबर को RSRTC यानी राजस्थान रोडवेज बससे यात्रा कर रही थीं. बस कंडक्टर टिकट के लिए इनके पास आता है तो पैसे देने सेइनकार कर देती हैं. टिकट के मात्र 50 रुपए के चक्कर में दोनों की बहस शुरू हो जातीहै. बस में दूसरे यात्री भी कांस्टेबल से टिकट के पैसे देने को कहते हैं. लेकिनकांस्टेबल किसी की सुनने को तैयार नहीं हैं. उलटा कहती हैं कि "चाहो तो बस रोक दोलेकिन पैसे नहीं दूंगी." सोशल मीडिया पर हरियाणा पुलिस कांस्टेबल का ये वीडियोवायरल है. अब इस वीडियो की वजह से हरियाणा पुलिस और राजस्थान रोडवेज के बीच टकरावकी स्थिति पैदा हो गई है. क्या है पूरा मामला जानिए विडियो में.