यशवंत सिन्हा ने 27 सितंबर को इंडियन एक्सप्रेस में एक लेख लिखा है- “I need tospeak up now”. अटल बिहारी सरकार में विदेश और वित्त जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों केसदर रहे सिन्हा का ये लेख तेजी से शेयर हो रहा है. वित्तमंत्री द्वारा भारतीयअर्थव्यवस्था की दुर्गति पर अगर मैं अब भी नहीं बोला, तो ये राष्ट्रीय कर्तव्य केप्रति मेरी विफलता होगी.