फ्लिपकार्ट. ऑनलाइन सामान मंगवाने के लिए बना प्लेटफ़ॉर्म. इसके CEO रह चुके सचिन बंसल पर दहेज़ के लिए अपनी पत्नी को परेशान करने का आरोप लगा है. 28, फरवरी 2020 को बेंगलुरु के कोरमंगला पुलिस थाने में सचिन की पत्नी प्रिया बंसल ने शिकायत दर्ज कराई. क्या आरोप लगे हैं ? लाइवमिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक प्रिया बंसल ने सचिन बंसल, उनके पिता सतप्रकाश अग्रवाल, मां किरण बंसल, और भाई नितिन बंसल का नाम लेते हुए शिकायत दर्ज कराई है. प्रिया ने सचिन के परिवार वालों पर लगे आरोपों को देखने के लिए ये वीडियो देखें