मैटिनी शो में हमारे आज के सेगमेंट का नाम है स्पॉटलाइट. स्पॉटलाइट में आज हम बातकरेंगे फ़रवरी में आने वाली फिल्मों और सीरीज़ की. जनवरी के महीने में बहुत कुछ रिलीज़होना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते काम बिगड़ गया. कोरोना ने सिनेमा को थोड़ाधक्का भले ही दिया हो, लेकिन स्पिरिट कमजोर नहीं हुई. क्योंकि फ़रवरी के महीने मेंकाफी कुछ रिलीज़ होने वाला है. इसलिए आज आपको फ़रवरी में आने वाली फिल्मों और सीरीज़के बारे में बताएंगे. ये सब सिर्फ ओटीटी रिलीज़ेज़ नहीं, थिएटर पर आने वाली फिल्मेंभी इस लिस्ट में शामिल हैं. लेट्स स्टार्ट. देखिए वीडियो.