किसानों के आंदोलन की आग फैलती जा रही है. एक तरफ दिल्ली की सीमाओं पर किसान डटे हुए हैं. वहीं, राजनीतिक सरगर्मियां भी बढ़ने लगी हैं. सोमवार 7 दिसंबर को समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को किसान यात्रा के लिए कन्नौज जाने से पहले ही हिरासत में ले लिया गया. वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक बार फिर आश्वासन दिया कि कानून मंत्री होने के नाते मैं कह रहा हूं कि किसानों की जमीन को ना तो बंधक बनाया जाएगा, और ना ही लीज पर लिया जाएगा. रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस जैसी पार्टियों पर शर्मनाक दोहरा रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया. देखिए वीडियो.