मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी मेसुत ओजिल (Mesut Özi). अपने एक ट्वीट के चलते एक बार फिर से चर्चा में हैं. ट्वीट है भारत में हो रही हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर. और वे भारतीय मुसलमानों के लिए दुआ करने की बात कह रहे हैं. इस ट्वीट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर मिलेजुले रिएक्शन मिल रहे हैं. कुछ यूजर्स ने उनकी तारीफ की है तो कुछ ने एकतरफा बात करने के कारण उनकी खिंचाई कर दी. देखिए वीडियो.