बाकी किरदारों की जानकारी के साथ ये पता चला कि रणबीर, भगवान राम का किरदार तो करेंगे ही. साथ ही वो महर्षि परशुराम का रोल भी करेंगे. राम कथा में परशुराम एक अहम किरदार निभाते हैं. खासकर तब, जब सीता स्वयंवर होता है. उस वक्त महर्षि परशुराम और भगवान राम के बीच काफी गहमा-गहमी होती है. क्या है पूरी ख़बर, जानने के लिए वीडियो देखिए.