फ़ेसबुक ने कुछ टाइम पहले न्यूज फ़ीड को मैनेज करने का नया ऑप्शन जोड़ा था. पर इसको सिर्फ़ चुनिंदा लोगों के लिए ऐक्टिव किया गया था. महीनों की टेस्टिंग के बाद अब ये फीचर सब को मिल गया मगर कुछ यूजर्स को इसके बाद एक अलग तरह की दिक्कत हो गई. इनकी फ़ीड पर सिवाय पेजेस के और कुछ नज़र ही नहीं आ रहा. कई यूजर्स ने पोस्ट डालकर अपनी ये दिक्कत साझा की है. आगे देखिए वीडियो में.