फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर अक्सर शॉपिंग वेबसाइट के ऐड देखने को मिलते हैं. कभी येऐड जानी पहचानी कंपनियों और रिटेल स्टोर के होते हैं, तो कभी ऐसे बिज़नेस के जिनकाआपने कभी नाम भी नहीं सुना होता. ये ऐड बड़े नामों के कारोबार को बढ़ाते हैं और छोटेबिज़नेस को आपकी नज़र में लाते हैं. मगर इन्हीं ऐड का सहारा लेकर फ्रॉडिए आपके साथठगी कर रहे हैं. कैसे? जाली वेबसाइट बनाकर. देखिए वीडियो.