अतीत ने हमें सिखाया है कि अपनी साख से समझौता इंसान में रीढ़ नहीं बचने देता. ऐसाही किसी देश के परिपेक्ष्य में भी कहा जा सकता है. आज जब ट्रम्प भारत को धमकी देरहे हैं और भारत उसका जवाब बड़ी शालीनता से सटीक शब्दों में जवाब दे रहा है, तो यादआते हैं वो मौके जब हमने अमरीका की दादागिरी का मुंहतोड़ जवाब दिया. नेहरू, इंदिरासे लेकर अटल बिहारी बाजपेयी तक कोई USA के आगे नहीं झुका. कौन थे वो मौके, जानने केलिए देखें पूरा वीडियो.