उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस महज दो सीटें ही जीत पाई है.कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना ने प्रतापगढ़ की रामपुर खास सीट पर बीजेपी के नागेशप्रताप सिंह उर्फ छोटे सरकार को 14 हजार 741 वोटों से हराया है. आराधना को कुल 84हजार 334 वोट मिले, जबकि नागेश प्रताप को 69 हजार 593 वोट मिले. इस सीट पर बसपा केबांकेलाल पटेल महज 4 हजार 914 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे. देखें वीडियो.