एलन मस्क (Elon Musk) एक चिप बना रहे हैं. एक ऐसा चिप, जिसे विकलांग लोगों की मददके लिए इस्तेमाल किया जाएगा. ये चिप लोगों के दिमाग़ में घुसाया जाएगा. मस्क नेऐलान किया है कि इस चिप (Neuralink Chip) के ट्रायल में छह महीने लगेंगे. अपने ऐलानमें ये भी कहा है कि एक डेमो के दौरान एक चिप वो अपने मस्तिष्क में भी लगवाएंगे. येचिप है क्या? और काम कैसे करती है? ये बताए देते हैं.