रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च से जुलाई का सीज़न बीयर की बिक्री के लिहाज से सबसे मुफीदहोता है. पूरे साल की करीब 40 से 45 फ़ीसद बीयर की बिक्री इन्हीं महीनों में होतीहै. बारमाल्ट माल्टिंग इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर कहते हैं कि इस साल बीयरइंडस्ट्री, जौ के लिए सबसे ज्यादा राजस्थान पर निर्भर रही है. बीरा 91 (Bira 91) केCEO अंकुर जैन ने भी बताया है कि जरूरी चीजों की कीमतें बढ़ने के चलते बढ़ी कॉस्टमैनेजमेंट पर ध्यान दे रहे हैं. देखिए वीडियो.