अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार (Nobel PeacePrize) नहीं मिला. यह पुरस्कार वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरीना मचाडो(Maria Corina Machado) के खाते में गया. ट्रंप की इस पर पहली प्रतिक्रिया सामने आईहै. उन्होंने कहा कि मचाडो ने इस पुरस्कार को ‘उनके सम्मान में’ स्वीकार किया है.और क्या कहा उन्होंने? जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.