साल 2022 में ‘कांतारा’ आई और ऋषभ शेट्टी ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.फिर 2025 में ‘कांतारा चैप्टर 1’ रिलीज होती है. इस फिल्म से ऋषभ ने अपने दायरों कोसिर्फ खींचा नहीं, बल्कि अपनी रेखाएं बना डाली. ये फिल्म देखकर सिर्फ आम जनता हीलहालोट नहीं हो रही, फिल्म इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहेहैं. इस बात पर हैरानी जता रहे हैं कि कोई आदमी खुद एक्टिंग और डायरेक्शन का ज़िम्मासंभालते हुए इतने कमाल का सिनेमा कैसे रच रहा है. ‘किरीक पार्टी’ के दिनों से हीकन्नड़ा ऑडियंस ऋषभ के काम का लोहा मान चुकी है. ‘कांतारा’ उन्हें पूरे देशभर में लेगई. मगर ऋषभ सिर्फ यहां नहीं रुकने वाले. वो आने वाली दो बड़ी फिल्मों को लीड कर रहेहैं. उन फिल्मों में ऐसी क्या खासियत है कि उनका इंतजार पूरा इंडिया करेगा, येकौन-सी फिल्में हैं जानने के लिए देखें वीडियो.