मध्य प्रदेश के IAS अधिकारी नागार्जुन गौड़ा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर नईजानकारी सामने आ रही है. हरदा के जिलाधिकारी सिद्धार्थ जैन ने अब इस मामले पर बयानजारी किया है. हरदा मध्य प्रदेश का वही जिला है, जहां IAS नागार्जुन पर करोड़ोंरुपये की रिश्वत लेने का आरोप है. क्या कहा उन्होंने? जानने के लिए पूरा वीडियोदेखिए.