पिछले कुछ दिनों से ‘धर्म संसद’ का जिक्र खबरों में लगातार हो रहा है. पहलेहरिद्वार ‘धर्म संसद’ और फिर रायपुर ‘धर्म संसद’. दोनों ही धर्म संसदों धर्म के नामपर विवादित भाषण दिए गए. जिसके चलते इनमें हिस्सा वाले कई लोग जेल में हैं. ऐसा हीएक ‘धर्म संसद’ कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में होना था. फिलहाल इसे स्थगितकर दिया गया है. ये कार्यक्रम 22 और 23 जनवरी को होना था. देखिए वीडियो.