सरकार ने फाइल शेयरिंग वेबसाइट WeTransfer (वी ट्रांसफर) पर बैन लगा दिया गया है.दूरसंचार विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. मुंबई मिरर ने यह रिपोर्ट दीहै. रिपोर्ट के अनुसार, वी ट्रांसफर को बंद करने की वजह नेशनल और पब्लिक इंट्रेस्टको बताया गया है. यानी देश के हित में यह फैसला लिया है. देखिए वीडियो.