पाकिस्तान में कैद भारतीय कुलभूषण जाधव का केस वहां बचाव पक्ष के वकील ने लड़ने से इनकार कर दिया है. मामले में इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने जाधव को उनके बचाव के लिए वकील दिया था. लेकिन वकील ने कोर्ट में पेश होने से इनकार कर दिया है. इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने दो वरिष्ठ वकीलों को जाधव के बचाव में नियुक्त किया था- आबिद हसन मिंटो और मखदूम अली खान. लेकिन 6 अक्टूबर को दोनों वकीलों ने रजिस्ट्रार ऑफिस में सूचना दी कि वो ये केस नहीं लड़ पाएंगे. आबिद हसन मिंटो ने कहा कि वो रिटायर हो चुके हैं और लंबे समय से प्रैक्टिस में भी नहीं हैं, इसलिए जाधव का बचाव नहीं कर पाएंगे. वहीं मखदूम अली खान ने कुछ निजी कामों का हवाला देते हुए केस छोड़ दिया. पूरी खबर देखिए वीडियो में.