INDIA या भारत नाम पर सियासी बवाल शुरू हो गया है. कहा जा रहा है कि G20 के ठीक बादमोदी सरकार ने संसद का जो विशेष सत्र बुलाया है, उसमें इसी पर काम होगा. नाम बदलदिया जाएगा और फिर देश का नाम सार्वजनिक और सार्वभौमिक रूप से सिर्फ ‘भारत’ रहेगा.फिर INDIA कहा जाना बीते जमाने की बात हो जाएगी. हालांकि, फिर बता दें कि ऐसी केवलअटकलें लगाई जा रही हैं. लेकिन इस पर बवाल शुरू हो चुका है. विपक्ष का इस पर क्याकहना है जानने के लिए देखें वीडियो.