पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी हमारे वीकली शो गेस्ट इन दी न्यूजरूम में आए थे. इस दौरान उन्होंने अपने हिट गानों पर बात की. और अपने गाने तुनक तुनक तुन, बोलो तारा रारा, और ना ना नारे के बनने के पीछे के किस्से सुनाए. साथ ही खुद पर लगे कबूतरबाजी(मानव तस्करी) के आरोपों पर भी बात की. पूरा किस्सा सुनने के लिए देखें वीडियो.