‘दी लल्लनटॉप’ की एक नई सीरीज़ ‘कोरोना सफ़र’. इसमें लॉकडाउन के दौरान प्रवासीमज़दूरों, स्थानीय लोगों और प्रशासन, सभी की बात आप तक पहुंचाएंगे. इस एपिसोड मेंटीम पहुंची जयपुर. वहां के कुछ लोगों से बात की. कुछ मज़दूर भी मिले, जो कई सालोंसे अलग-अलग तरह की मज़दूरी कर रहे थे. पर लॉकडाउन और कोरोना के चलते उन्होंने दूसरकाम करना शुरू कर दिया. उन्होंने और क्या-क्या बताया, देखिए वीडियो.