‘दी लल्लनटॉप’ की एक नई सीरीज़ ‘कोरोना सफ़र’. इसमें लॉकडाउन के दौरान प्रवासीमज़दूरों, स्थानीय लोगों और प्रशासन, सभी की बात आप तक पहुंचाएंगे. इस एपिसोड मेंटीम पहुंची उत्तर प्रदेश के झांसी. वहां के रेलवे स्टेशन पर बने यात्री शेड मेंमौजूद मज़दूरों से बात की. एक परिवार ने बताया कि घर जाने के लिए बस में बैठे, तोउन्होंने उतार दिया, क्योंकि बस पूरी तरह भर नहीं पाई. वहीं, एक परिवार ऐसा भी था,जिसे ललितपुर के गांव जाना था, पर चार लोग होने की वजह से उनकी व्यवस्था जाने कीनहीं हो पाई. देखिए वीडियो.