ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद यूपी क CM योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है.योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम के आतंकी हमले की ओर इशारा करते हुए कहा, जिन लोगों नेभारत की बहन और बेटियों के सिंदूर को छीनने का दुस्साहस किया था. कल (6-7 मई कीरात) की स्ट्राइक में उन्हें अपना खानदान खोना पड़ा है. क्या कहा उन्होंने देखिएवीडियो.