देश में कोरोना महामारी अपने चरम पर है. लोगों के चारों तरफ अगर कुछ बचा रह गया हैतो वो है कुव्यवस्थाओं का कोहरा. ऐसे में दी लल्लनटॉप की टीम निकली है कोरोनाव्यवस्था की ज़मीनी हकीकत का पता लगाने. इसी कड़ी में हम पहुंचे पंजाब के बठिंडास्थित AIIMS, जहां के डायरेक्टर प्रोफेसर दिनेश कुमार सिंह ने हमें बताया कि ब्लैकफंगस के लिए तैयार टास्क फ़ोर्स कैसे काम करती है. देखिए वीडियो.