आज बात करेंगे बरेली के SSP रहे प्रभाकर चौधरी. प्रभाकर उत्तर प्रदेश में इकलौतेऐसे IPS हैं जिन्होंने NSG कमांडो की ट्रेनिंग ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोभी उनका काम काफी पसंद आता है. प्रधानमंत्री ने कई बार उनके काम की तारीफ भी की है.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ की गुड बुक्स में भी उनका नाम एकइमानदार अफसर के तौर पर दर्ज है. लेकिन अब उनके ट्रांसफर पर कई सवाल खड़े हो रहेहैं. पिछले 8 सालों में प्रभाकर के 18 तबादले हो चुके हैं. पूरा मामला जानने के लिएदेखें वीडियो.