बीते दो दिन से सोशल मीडिया पर लंदन से इस्कॉन के गोविंदा रेस्टोरेंट का एक वीडियोवायरल है. वीडियो में एक व्यक्ति जानबूझकर बैग से निकालकर KFC का चिकन खाने लगताहै. वह भी यह पूछने के बाद कि क्या यह रेस्टोरेंट वीगन है? जैसे ही वीडियो सामनेआया सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठे. कई लोगों ने इस व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही कीमांग की. अब वीडियो में दिख रहे शख्स ने सेंजो का एक वीडियो सामने आया है. क्या कहाउसने? देखिए वीडियो.