छत्तीसगढ़. यहां कांग्रेस की सरकार है. सीएम हैं भूपेश बघेल. सोमवार 23 अगस्त कोउनका जन्मदिन था. सीएम का जन्मदिन हो और मंत्री, विधायक, अफसर उन्हें खुश करने कीकोशिश ना करें, ऐसा भला कैसे हो सकता है? तो हुआ ये कि स्कूलों में बच्चों के लिएसामान्य ज्ञान और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करा दिया गया. मजेदार बात ये है कि इसप्रतियोगिता में बच्चों से लगभग सभी सवाल भूपेश बघेल से जुड़े हुए ही पूछे गए.देखें वीडियो.