संयुक्त राष्ट्र यानी UN ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते जीवन राहत सहायता नहींपहुंचाई गई तो गाजा में 14,000 से ज़्यादा बच्चे अगले 48 घंटों में मौत के कगार परहोंगे. एक इंटरव्यू में, UN के Humanitarian प्रमुख टॉम फ्लेचर ने स्थिति को'भयावह' बताया. उन्होंने खुलासा किया कि भोजन और पोषण से भरे हज़ारों ट्रक सीमा परफंसे हुए हैं. सैन्य दबाव में इज़राइल द्वारा केवल न्यूनतम सहायता दिए जाने औरइज़राइल और हमास दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के साथ, इस भयावह आपदा के लिए वास्तवमें कौन जिम्मेदार है? जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.