छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल. एक वीडियो में उनके हाथ पर एक शख्स कोड़े सेमार रहा है. बताया जा रहा है कि यह छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की एक स्थानीय परंपराहै. जिसमें सीएम ने ‘सोटे’ का प्रहार झेलने की परंपरा निभाई. सीएम भूपेश बघेल नेखुद ट्वीट किया है. ट्वीट में क्या है, आप इस वीडियो में देखिए.