छत्तीसगढ़ का सूरजपुर. यहां के कलेक्टर रणवीर शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. इसकी वजह से कलेक्टर की जमकर आलोचना भी हो रही है. कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगा था. सूरजपुर के कलेक्टर रणवीर शर्मा दल-बल लेकर सड़क पर निकले. ये भांपने कि लॉकडाउन कितना कारगर है. वीडियो में सफेद टी-शर्ट में रणवीर शर्मा ही हैं. कलेक्टर को सड़क पर एक लड़का दिख गया. कलेक्टर रणवीर ने उसे रोका और पहले तो लड़के का फोन लेकर ज़मीन पर पटक दिया. देखिए वीडियो.