सुदर्शन टीवी का शो ‘बिंदास बोल’. इसे लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. मामलासुप्रीम कोर्ट (SC) में है. अब इस मुद्दे पर केंद्र सरकार ने 18 नवंबर को SC मेंकहा कि शो के एपिसोड्स ‘अपमानजनक थे और इनमें सांप्रदायिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देनेकी संभावना थी’. भले ही केंद्र ने शो के कॉन्टेंट को ‘अपमानजनक’ माना, लेकिन इस परबैन लगाने की मंशा नहीं दिखाई. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रका कहना है कि चैनल इस शो के बाकी एपिसोड्स प्रसारित कर सकता है, लेकिन उनमें बदलावकरके. पूरी खबर देखिए वीडियो में.