"कहते हैं किसी चीज को पूरी शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लगजाती है." फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में शाहरुख खान का ये डायलॉग रेलवे का टिकट बुक करनेवालों पर बिल्कुल फिट बैठता है. वे भी बड़ी शिद्दत से चाहते हैं कि टिकट बुक करतेसमय सीट मिल जाए. जैसे ही बुकिंग प्रोसेस पूरा होता है और ई-टिकट पर दिखता है किफलां कोच की फलां सीट आपके लिए पक्की हो चुकी है, तो चेहरे पर ऐसा भाव आता है मानोजीवन में कुछ कर दिखाया हो. लेकिन क्या हो जब आप ऐसी चीज के लिए पैसा और शिद्दतइन्वेस्ट कर रहे हैं जो इस दुनिया में है ही नहीं. एक रेलवे यात्री के साथ ऐसा होगया. उसने लखनऊ से वाराणसी जाने के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस में टिकट बुक किया.IRCTC ने उसे C1 कोच में 74 और 75 नंबर वाली सीटें दे दीं. देखिए वीडियो.