'धुरंधर' में अक्षय खन्ना की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. इस समय सोशल मीडियापर अक्षय की फिल्म से जुड़ी और पुराने इंटरव्यू की क्लिप भी काफी वायरल है. ऐसे हीएक पुराने इंटरव्यू में अक्षय ने अपने हेयर लॉस यानी गंजेपन पर बात की. इस इंटरव्यूमें वो कहते हैं कि इतनी उम्र में बाल जाने से उनका कॉन्फिडेंस प्रभावित हुआ. देखेंवीडियो.