इस वीडियो में हम आपको झारखंड के गिरिडीह स्थित सलूजा गोल्ड प्लांट में लेकरजाएंगे. यहां हम जानेंगे कि कैसे लोहे से एक मजबूत और टिकाऊ आयरन रॉड बनाई जातीहै.भट्टी से लेकर रोलिंग मिल तक मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस के हर स्टेप को डिटेल मेंजानिए. इस वीडियो में हमने सलूजा स्टील के संस्थापक अमरजीत सिंह सलूजा से भी बातकी. उन्होंने 850 करोड़ रुपये का साम्राज्य खड़ा करने की अपनी इंस्पायरिंग जर्नी कोशेयर किया.