नेतानगरी में आंध्र प्रदेश की सियासत पर बात हुई, जहां पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को गिरफ्तार किया गया है, उन पर स्किल डेवलपमेंट घोटाले का आरोप है, वहीं टीडीपी इसे बदले की कार्रवाई बता रही है, आंध्र प्रदेश में चुनाव को बस 8 महीने रह गए हैं और इस गिरफ्तारी से सियासत गरम हो गई है. चंद्रबाबू की गिरफ्तारी और उसकी टाइमिंग से चुनाव पर क्या असर होगा, बीजेपी क्या जगन के विरोध में जाकर टीडीपी से हाथ मिलाने का जोखिम लेगी? ये जानने के लिए देखिए नेतानगरी.