चर्चित बाइक बोट घोटाले के मामले में लखनऊ में तमाम ठिकानों पर छापेमारी करके143 बाइक बरामद की गईं. ये ठिकाने बाइक बोट की फ्रेंचाइजी लेने वाले लोगों के हैं.सभी गाड़ियों को कब्जे में लेकर जांच एजेंसी AWO (आर्थिक अपराध शाखा) को सौंपकर आगेकी कार्रवाई की जा रही है. देखिए वीडियो.