देश में जब से लॉकडाउन लगा है बिहार के लोग कई राज्यों में फंसे हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार ये कह रहे हैं कि जो जहां हैं उन्हें वहीं रहना चाहिए. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जब कोटा से छात्रों को लाने के लिए बसें भेजीं तो नीतीश ने इसे लॉकडाउन के ख़िलाफ़ बताया. बिहार में जेडीयू और बीजेपी गठबंधन की सरकार है. इस बीच बीजेपी के विधायक ने नीतीश की बातों को अनसुना कर दिया. बीजेपी विधायक अनिल सिंह अपनी बेटी को कोटा से घर ले आए. अनिल सिंह को नवादा जिल प्रशासन ने पास जारी किया था.