बिहार विधानसभा चुनाव 2020. लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवरेज के लिए बिहार के सिवान पहुंची. हमें वहां कुछ नौजवान मिले. शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र को आकार देने में युवाओं की भूमिका पर हमारे रिपोर्टर सिद्धान्त मोहन ने कुछ सरल प्रश्न पूछे. उन नौजवानों का जवाब आप खुद सुनिए. हमने स्थानीयों से भी बात की है. बातचीत में दोषी अपराधी मोहम्मद शहाबुद्दीन को लोगों ने भगवान बता दिया और जब दी लल्लनटॉप के सिद्धांत मोहन ने शहाबुद्दीन के इतिहास का जिक्र किया, तो लोगों ने हाल के इतिहास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कह दिया. पूरी बातचीत देखिए वीडियो में.