देश और दुनिया में होटल की एक चेन है. नाम है सर्वना भवन. इसके मालिक का नाम है पीराजगोपाल. ये आदमी अपने नाम से कम और डोसा किंग के नाम से ज्यादा जाना जाता है. 4जुलाई को ये आदमी तमिलनाडु के वाडापलानी के विजया अस्पताल में भर्ती हुआ. ऑक्सीजनमास्क लगी फोटो भी सामने आई. और चार दिन के बाद ही 8 जुलाई को वो एक एंबुलेंस सेमास्क लगाए मद्रास हाई कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा. वहां से उसे पुजहाल जेल भेजदिया गया, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश था. हत्या और हत्या की साजिश के मामले मेंसुप्रीम कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा दी हुई है.